Freelancing क्या है और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये?

Freelancing

Freelancing क्या है – What is Freelancing in Hindi

यदि किसी व्यक्ति में कोई प्रतिभा है, कोई कला है तो उस कला को किसी अन्य व्यक्ति के लिए उपयोग करें और दूसरे व्यक्ति को उसके बदले में पैसा दे, उसे ही फ्रीलांसिंग का नाम दिया जाता है। फ्रीलांसिंग बहुत तरह की हो सकती है।

ऑनलाइन फ्रीलांसिंग के लिए नौकरियां

  • Writing
  • Online Teaching
  • Blogging
  • Graphics Designing
  • Consultancy Work
  • Web Desingning
  • Digital Marketing

फ्रीलांसिंग जॉब कैसे करे?

Skill-Based Employment जिसमे व्यक्ति अपने हुनर से पैसे कमाता है। a Freelancing तो पहले अपने हुनर को पहचानिये कि आप क्या कर सकते है? Do you have any spare time? ऐसा कौन सा काम है जिसे आप मुफ्त में भी करना पसंद करते है?

एक आप अपना हुनर पहचान ले तो फिर इसे मांजिए। मतलब इस काम को सीखिए और इसे पेशेवर तरीके से करना शुरू कीजिए। अपने काम को बेहतर से बेहतर तरीको से करना शुरु कीजिए। Clients & Associates Freelancing Work?

a reputable online platform इसलिए आपको नीचे बताई गई चीजों की जरूरत तो हमेशा ही पडती है।

  1. Bank Account
  2. Internet Connection
  3. Smartphone
  4. Email Account
  5. Computer या Laptop

Clients से पैसे लेने के लिए ऑनलाईन Payment Method जिसे आप अपनी और Clients की सुविधानुसार चुन सकते है। जैसे Paypal Account, Instamojo Account, Payoneer आदि।

क्या आप फ्रीलांसर के रूप में काम करना चाहते हैं?

अब सवाल आता है कि हमे Freelancing Job कहा मिलेगा? तो इसका जवाब है आपकी पहचान और Freelancing Websites, पहला तरीका है कि आप अपनी पहचान का इस्तेमाल करे। आपका Network दायरा जितना बडा होगा, उतने ज्यादा आपको Clients मिलेगे।

और दूसरा तरीका है Freelancing Websites, आजकल बहुत सारी वेबसाईट फ्रीलांसिंग काम करवा रही है। जिनके द्वारा आप भी अपना काम कर सकते है। यह Websites मध्यस्थ का काम करती है और वेबसाइट मे काम करना भी बहुत आसान है।

Freelancing Websites पर Clients और Freelancer दोनो Registered होते है। Clinents अपने काम प्रकाशित करते है फिर Freelancers उस काम को करने के लिए Apply करते है और जिसकी पहचान, काम और दाम Clients को पसंद आता है, उसे Hire कर लिया जाता है और काम पूरा होने के बाद पैसो का भुगतान कर दिया जाता है।

अब आप फ्रीलांसिंग करना सीख गए होगे और आपको फ्रीलांसिंग की पूरी जानकारी हो गई होगी। नीचे हम आपको कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसिंग Job Offer करने वाली Websites के नाम बता रहे है। जहा पर आप भी फ्रीलांसिंग Start कर सकते है और ऑनलाईन पैसा कमा सकते है।

Top 5 Freelancing Job Websites

1. Toptal – Toptal Website उन लोगो के लिए है जो Talented है। इसलिए ही इसका नाम Toptal यानि Top Talent रखा गया है। इस वेबसाईट पर बहुत सारे Talented लोग बैठे हुए है। अगर आप थोडा बहुत Knowledge, Skill रखते है, तो इस वेबसाईट पर आप काम कर सकते है।

2. Peopelhour – Peoplehour Website पर काम करके पैसा निकालना बहुत आसान है। यहाँ आपको काम की बहुत सारी श्रेणीयाँ मिल जाएगी। जैसे Design, Web & Mobile Development, Writing & Translation, Photo Retouching/Editing और भी बहुत सारी।

3. Freelancer – Freelancer.com एक बहुत ही बडी फ्रीलांसिंग वेबसाईट है। क्योंकि दुनियाभर के लोग इसे इस्तेमाल करते है। यहाँ पर आपको छोटी-बडी कंपनियों के काम मिल जाऐंगे और आपको लगभग हर प्रकार का काम यहाँ मिल सकता है।

4. Upwork – Upwork एक बहुत ही जानी मानी Freelancing Job Offer करने वाली वेबसाईट है। लेकिन इस वेबसाईट पर Account Approved करवाना थोडा मुश्किल है। लेकिन आप काम के बदले पैसा कई तरीकों से निकाल सकते है।

5. FiverrFiverr.com एक Amazing Freelancing Website है, लेकिन इसमे आपको काम के बदले मे कम से काम $5 मिलेगा। जो कुछ लोगो को महंगा भी लग सकता है। Freelancers के लिए तो यह लाभदायक ही है। इसलिए यहाँ पर काम करके अच्छे पैसे कमाये जा सकते है।

1 thought on “Freelancing क्या है और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये?”

Leave a Comment